Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ने धुंध का हवाला देते हुए छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया

किसान आन्दोलन से कई ट्रेन निरस्त Many trains canceled due to farmer movement

किसान आन्दोलन से कई ट्रेन निरस्त

नई दिल्ली। इंजन में सेफ्टी फॉग डिवाइस लगाने और ट्रेन की गति कम करने के बाद भी रेलवे ने धुंध का हवाला देते हुए छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ एक जोड़ी ट्रेन को सहारनपुर तक ही चलाने के आदेश जारी किए हैं। पहले ही कोरोना महामारी के वजह से कुछ ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन अब 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द ट्रेनों की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99.32 लाख हुई, रिकवरी दर 95.21 फीसदी पहुंची

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि मंगलवार शाम को 12 ट्रेनों को रद्द करने व 2 ट्रेनों को सहारनपुर तक ही चलाने के मुख्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं। ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।

यह ट्रेनें प्रभावित

ट्रेन नंबर    कहां से कहां तक

बीच रास्ते रद्द ट्रेन

 

Exit mobile version