नई दिल्ली। इंजन में सेफ्टी फॉग डिवाइस लगाने और ट्रेन की गति कम करने के बाद भी रेलवे ने धुंध का हवाला देते हुए छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ एक जोड़ी ट्रेन को सहारनपुर तक ही चलाने के आदेश जारी किए हैं। पहले ही कोरोना महामारी के वजह से कुछ ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन अब 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द ट्रेनों की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99.32 लाख हुई, रिकवरी दर 95.21 फीसदी पहुंची
अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि मंगलवार शाम को 12 ट्रेनों को रद्द करने व 2 ट्रेनों को सहारनपुर तक ही चलाने के मुख्यालय से आदेश प्राप्त हुए हैं। ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।
यह ट्रेनें प्रभावित
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक
- 02054 अमृतसर-हरिद्वार 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द गुरुवार को छोड़कर।
- 02053 हरिद्वार-अमृतसर 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द गुरुवार को छोड़कर।
- 04674 अमृतसर-जयनगर 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द।
- 04673 जयनगर-अमृतसर 19 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द।
- 09611 अजमेर-अमृतसर 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को रद्द।
- 09614 अमृतसर-अजमेर 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को रद्द।
- 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द।
- 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द।
- 02357 कोलकाता-अमृतसर 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को रद्द।
- 02358 अमृतसर-कोलकाता 21 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को रद्द।
- 03307 धनबाद-फिरोजपुर 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद्द।
- 03308 फिरोजपुर-धनबाद 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को रद्द।
बीच रास्ते रद्द ट्रेन
- 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक सहारनपुर तक संचालित।
- 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक सहारनपुर से संचालित।