Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ने दिया होली का तोहफा, अब ट्रेनों में ऐसे भी कर सकेंगे सफर

Trains

Trains

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में कई सारी ट्रेने रद्द चल रही थीं। कई ट्रेनें तो लगभग 2 साल से ही नहीं चल पा रही थीं। ऐसे में अब कोरोना के केस कम होने पर रेलवे (Railway) ने यात्रियों (Passengers) को होली (Holi) पर तोहफा दिया है। रेलवे ने 1 मार्च से अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह ही व्यवस्था होगी।

रेलवे के इस प्रयास से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर भारत और पूर्वी भारत के लोगों को होगा। होली के त्योहार में अपने घर जाने वाले लोगों को इस तरह रेलवे ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लेकर तोहफा दिया है। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, ”सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर कर दिया गया है और जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दी गई है। अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।”

जनरल कोच में मिलेंगी AC कोच वाली सुविधाएं, जानिए रेलवे का प्लान

ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला यात्रियों के लिए राहत देने वाली खबर है। अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे। साथ में, रेलवे ने अपने आदेश में कहा है कि यात्रियों को अब जनरल टिकट लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी और जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।

दो राज्यों में बंटा रेलवे का यह स्टेशन, आधा बिहार में तो आधा झारखंड में

गौरतलब है कि रेलवे के जरिए से रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान करता रहता है। कोरोनाकाल में रेलवे ने कई तरह की सुविधाओं को खत्म कर दिया था, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात बेहतर हो रहे हैं, रेलवे फिर से उन सुविधाओं की शुरुआत कर रहा है।

Exit mobile version