Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ने बिहार और यूपी के यात्रियों को दी पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात, देखें लिस्ट

पूजा स्पेशल ट्रेनें Pooja special train gift

पूजा स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। रेलवे ने बिहार और यूपी के यात्रियों के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक गोरखपुर, छपरा, वाराणसी से ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी। वैसे रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी किया है।

रेलवे ने मिली जानकारी के मुताबिक इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में गोरखपुर-जम्मूतवी मंडुवाडीह-नई दिल्ली दिल्ली-छपरा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुबंई के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन संख्या 02587/02588 गोरखपुर और जम्मू तवी के बीच चलेगी। इसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को गोरखपुर से होगी।

यह साप्ताहिक ट्रेन सिर्फ सोमवार को चलेगी, जबकि वापसी में यह शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 02581 बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन बनारस से रात 10:30 बजे चलेगी। जो ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 02582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट 20 अक्टूबर को चलेगी। यह प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 10:35 बजे चलकर सुबह 11.10 बजे बनारस पहुंचेगी।

Exit mobile version