Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे ने किया महिलाओं को सम्मानित, देश की वीरांगनाओं को ऐसे किया याद

Railway honored women

Railway honored women

इंडियन रेलवे ने पहली बार देश की वीरांगनाओं और महिला रानियों के नाम पर रेल इंजन का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया है। रेलवे ने किसी इंजन पर रानी अहिल्याबाई का नाम लिखा है तो किसी इंजन को लक्ष्मीबाई और अवंतीबाई का नाम दिया है। साथ ही कुछ इंजनों को दक्षिण भारत की लोकप्रिय रानी चिन्नम्मा और रानी वेलू नचियार का नाम दिया है।

यह पहल कर रेलवे ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी वीरता का प्रदर्शन वाली या फिर अपने शासन के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है।

तुगलकाबाद डीजल शेड में हाई क्लास स्पीड इंजन WDP4B और WDP4D का नाम देश की जानी-मानी महिला स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अदम्य महिला शक्ति को सलाम, भारतीय रेलवे के तुगलकाबाद डीजल शेड ने बहादुर महिला स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने लोहे जैसे मजबूत चरित्र का प्रदर्शन किया।

नारी तुझे सलाम, सालभर के बच्चे को पेट में बांधकर ऑटो चलती है ‘तारा’

वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय रेलवे ने आज कई स्टेशनों पर ट्रेन की कमान महिलाओं के हाथ में दी है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पश्चिमी रेलवे की पायलट प्रीति कुमारी ने भायंदर से चर्चगेट तक ट्रेन का संचालन किया। पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कई युवा लड़कियों को प्रेरित करते हुए डब्ल्यूआर के सबसे व्यस्ततम मुंबई उपनगरीय सेक्शन में स्थानीय ट्रेनों को सफलतापूर्वक चला रही है।

Exit mobile version