Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उखड़ती सांसों को थामने के लिए रेलवे ने संभाला मोर्चा, चलाएगी ऑक्सीज़न एक्सप्रेस

oxygen express

oxygen express

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे फिर से मोर्चा संभालने जा रही है। भारतीय रेलवे ने प्रमुख गलियारों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडरों के परिवहन के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

भारतीय रेलवे राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए खास ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाएगा।

अगले कुछ दिनों में रेलवे देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडर का परिवहन करेगा। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की सरकारों ने रेलवे से संपर्क कर कहा कि वह तरल मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन पर विचार करे। रेलवे के मुताबिक, महाराष्ट्र से खाली टैंकर सोमवार को चलेंगे जो विशाखापत्तनम, जमशेदपुर, राउरकेला, बोकारो से ऑक्सीजन उठाएंगे।

शादी का झांसा देकर कई लड़कियों से करोड़ो की ठगी करने वाला फर्जी अफसर गिरफ्तार

राज्यों में ऑक्सीजन की तेज आपूर्ती के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा जिससे तेजी से ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके। तकनीकी परीक्षण पूरा होने के बाद, विशाखापट्टनम और जमशेदपुर/राउरकेला/बोकारो से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) से भरे हुए टैंकरों को मुंबई लाया जाएगा। इसके लिए मुंबई के कालांबोली/बोईसर रेलवे स्टेशन से काली टैंकरों को भेजा जाएगा।

रेलवे मुख्य कॉरीडोर से देश के अलग-अलग राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की आपूर्ति के लिए खुद को तैयार कर रही है। कोरोना संकट में मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता मरीजों के इलाज के लिए काफी अहम हो गई है। देशभर के कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान चली गई है। बता दें कि, कोरोना संक्रमण में कुछ चिकित्सा शर्तों के उपचार में ऑक्सीजन की उपलब्धता एक प्रमुख तत्व है।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रेणुका शहाणे के घर हुआ कोरोना का विस्फोट

बता दें कि, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य सरकारों ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए रेल मंत्रालय से संपर्क किया था। दोनों राज्य सरकारों ने रेल मंत्रालय से कहा था कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) टैंकरों को रेलवे द्वारा स्थानांतरित किया जा सकता है या नहीं।

इसके साथ ही राज्यों से लगातार ऑक्सीजन की मांग उठ रही है, सरकार पहले ही कह चुकी है कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नही है। इसीलिए जरूरतों की जगह तक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्टेशन के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि राज्यों में ऑक्सीजन की आपूर्ति तेजी के साथ की जा सकेगी।

Exit mobile version