पटना। बिहार में नीट देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना, दानापुर और पाटलिपुत्र जंक्शन से ये ट्रेनें चलेंगी। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशनों पर अलग से जांच काउंटर भी बनाये जा रहे हैं। पटना जंक्शन पर अलग से स्पेशल रैक रखा गया है, ताकि आपात स्थिति में छात्रों की मदद की जा सके। पटना से झाझा के बीच जनशताब्दी भी चलेगी।
शरीर का तापमान ज्यादा होने पर अकेले देनी होगी परीक्षा
03413/03414 साहेबगंज-पटना-साहेबगंज स्पेशल ट्रेन : यह 12 सितंबर को साहेबगंज से रात पौने दस बजे खुलेगी। पीरपैंती, कहलगांव, सबौर, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, कजरा, किउल, बरहिया, मोकामा, बाढ़, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्र नगर पर रुकते हुए पटना जंक्शन 13 की सुबह पौने पांच बजे आएगी। वापसी में यह ट्रेन 13 सितंबर को शाम आठ बजकर 55 मिनट पर पटना से खुलेगी।
दरभंगा-दानापुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन : दानापुर और दरभंगा स्टेशन से ट्रेन 12 और 14 सितंबर को। 0577 दरभंगा-दानापुर-एक्सप्रेस दरभंगा से सुबह 5:30 बजे खुलेगी। कमतौल, जोगियारा, जनकपुर रोड, बाजपट्टी, परसौनी, सीतामढ़ी, डुमरा, रुनीसैदपुर, जुब्बा साहनी मुजफ्फरपुर,भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र जंक्शन होते सुबह 10:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 6:10 पर दानापुर से खुलकर रात 11:30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
रक्सौल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को अब पाटलिपुत्र तक चलाया जाएगा। 03312 शनिवार से चलने लगी। 12 और 14 सितंबर को यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से शाम 5:15 बजे खुलेगी और 7:00 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंच जाएगी। वही पाटलिपुत्र से यह ट्रेन 7:30 बजे खुलकर रात 9:25 बजे पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की तरह चलेगी। यह मेमो ट्रेन होगी।
NEET परीक्षा देने वालों के लिए कोलकाता में आज से मेट्रो रेल की विशेष सेवा को किया शुरू
दानापुर से 13 सितंबर को ट्रेन 03274 शाम 7:00 बजे खुलेगी। पटना जंक्शन पर ट्रेन 7:30 बजे पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी बाइपास, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, थानाबिहपुर, नवगछिया होते रात्रि 2:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन एक्सप्रेस की तर्ज पर चलेगी।