नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और दिल्ली समेत कई राज्यों में हो रही हल्की बारिश शुरू हो गई। वहीं उत्तराखंड का बद्रीनाथ मंदिर बर्फ की चादर से ढक गया। 12 दिसंबर यानी आज पहले दिनों की अपेक्षा दिल्ली समेत कई राज्यों में काफी बदलाव देखने को मिला। आज दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
देश में कोरोना के 30 हजार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 98.26 लाख के पार
हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया था। जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए बयान के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा, हल्की बारिश और बादल छाए रहे।
प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध : मोदी
इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि फिलहाल अगले 2-3 दिनों तक कोहरे और धुंध से राहत नहीं मिलेगी। वहीं राजधानी पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
किसान आंदोलन तेज, करनाल का टोल प्लाजा किया फ्री, दिल्ली-जयपुर हाइवे करेंगे जाम
वहीं उत्तराखंड में भी एकबार मौसम ने करवट ली है। केदारनाथ गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। वहीं राजधानी देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ रात से ही बारिश जारी है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है।