आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा है। बारिश के चलते चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लगातार बारिश के बाद चौथे दिन के खेल को रद्द करना पड़ा। यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 18 जून को शुरू हुआ था। 18 जून को भी बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो सका था, इसके बाद मैच के दूसरे और तीसरे दिन मिलाकर अभी तक महज 141.1 ओवर का ही मैच हो सका है।
विराट ने तोड़ा पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड, बनाया ये नया रिकॉर्ड
आईसीसी ने इस मैच के लिए 23 जून रिजर्व डे के तौर पर रखा है। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह टेस्ट ड्रॉ ही होगा और भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त तौर पर विजेता घोषित किया जाएगा।