Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवा चौथ के चांद पर लगा बारिश का ग्रहण, बिगड़ा मैच का स्वाद

Heavy Rain

Heavy rain

देश में जहां करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं वर्ल्ड कप में भारत-पाकस्तान के मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में मौसम के बिगड़ने से दोनों पर असर पड़ने की आशंका है। दिल्ली और उससे सटे कुछ इलाकों में रविवार देर शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हो गई। इससे करवा चौथ पर दिखने वाले चांद में देरी हो सकती है। साथ ही, तेज बारिश के चलते डीटीएच के सिग्नल्स में भी दिक्कत आ सकती है और भारत-पाकिस्तान के प्रसारण में खलल पड़ सकता है। वहीं, कई जगह बिजली जाने की समस्या के चलते भी मैच में खलल पड़ने लगा है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी रविवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो गई तो कई जगह हवाओं की गति में भी वृद्धि हो गई। दिल्ली के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने भी दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच देर शाम तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। ऐसे में करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को चांद के दीदार का जहां बेसब्री से इंतजार है, वहीं मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि बादलों के बीच चांद कैसे दिखाई देगा।

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में अव्वल है उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

तेज बारिश के साथ ही रविवार शाम को बादलों की भी गरज सुनाई देने लगी। हवाओं की गति भी बढ़ गई। मौसम विभाग ने बताया था कि रविवार को दिन में बादल छाए रहने के साथ शाम के समय कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान जताया गया था। शाम होते ही मौसम विभाग का प्रिडिक्शन सही हो गया और बारिश शुरू हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम बदल सकता है और मध्यम बारिश हो सकती है।

Exit mobile version