नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को रविवार सुबह एक ओर गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन भारी बारिश के कारण परेशानियां भी बढ़ गईं। सवेरे से ही बादल छाए रहने के बाद कई इलाकों में धीमी बरसात हुई और फिर तेज हो गई।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के कारण इलाकों में सड़कों पर पानी भर आया है। भारतीय मौसम विभाग ने आज दिन भर दिल्ली में बारिश और बिजली की भविष्यवाणी भी की है।
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से तालाब बनी सड़कें, यूथ कांग्रेस के दफ्तर में भरा पानी
मूसलाधार बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई। लोग बस से निकलकर छतों पर चढ़ गए जिसके बाद सीढ़ी लगाकर बस यात्रियों को निकाला गया।
मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में इस महीने अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 56 प्रतिशत कम है। वहीं पालम और लोधी रोड वेधशालओं में अब तक क्रमश: 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
असम में बाढ़ से 27.64 लाख लोग प्रभावित, अब तक कुल 105 लोगों की मौत
हाल ही में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। विभाग ने कहा था कि कि 19-20 जुलाई के दौरान मानसून के हिमालय की तलहटी के करीब, उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की सबसे अधिक संभावना है।
देखें Video-
#WATCH Delhi: Fire Department personnel rescue people on-board a bus that was stuck in a waterlogged road under Minto Bridge following heavy rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/wBCjSRtvqw
— ANI (@ANI) July 19, 2020