Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आफत की बारिश, 3 लोगों की मौत

Heavy Rain

Heavy Rain

चेन्नई शहर में कई स्थानों पर भारी बारिश के बाद करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अन्ना नागाटो इलाके में वीआर मॉल के छत का एक हिस्सा भी टूटकर गिर गया।

बारिश के चलते सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर पानी भरने के बाद माउंट रोड सहित कई इलाकों में घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। भारी बारिश के बीच चेम्ब्राम्बक्कम डैम से 1000 क्यूसेट पानी भी छोड़ा गया है जिसके बाद चेन्नई में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

करंट की चपेट में आकर मरने वालों की पहचान ओटेरी के 70 साल के तमिलारासी, मायलापुर के 13 साल के एक लड़के और पुलियांथोप इलाके में रहने वाली यूपी की 45 साल की महिला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोयापेट्टाह में अन्नाद्रमुक पार्टी के मुख्यालय में भी जलजमाव हो गया है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 40.91 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

ट्रैफिक पुलिस ने बयान जारी किया कि चार सब-वे को बंद कर दिया गया है। कुल 7 इलाकों में जलभराव हो गया है जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया है। वहीं, बारिश के चलते अन्ना नागाटो इलाके में वीआर मॉल के छत का एक हिस्सा भी गिर गया।

बारिश के चलते सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी जमा हो गया था। पानी भरने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। ट्रैफिक जाम होने के चलते घंटों गाड़ियां रेंगती रही। उधर, बाइक सवार पानी के बीच बाइक लेकर पैदल घर की ओर जाते दिखे।

Exit mobile version