Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा बारिश का पानी, स्टाफ ने ऐसे बैठाया कार में

Ram Gopal Yadav

Ram Gopal Yadav

नई दिल्ली। दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले दिग्गज नेता भी बारिश की मार से अछूते नहीं हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार सुबह सामने आया, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav)  के घर में भी बारिश का पानी भर गया और उन्हें संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक जाना पड़ा।

दरअसल, शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली में हुई बारिश से सपा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के घर में पानी भर गया। पार्लियामेंट का सत्र चलने के कारण रामगोपाल जब संसद जाने के लिए घर से निकले तो घर के अंदर तक पानी भरा होने के कारण उनके स्टाफ के कर्मचारियों को उन्हें गोद में उठाना पड़ा। कर्मचारी उन्हें गोद में उठाकर लाए और कार में बैठाया। इसके बाद कहीं जाकर रामगोपाल यादव संसद के लिए रवाना हो सके।

‘नालियां साफ कर देते तो ये नौबत ना आती’

इस घटना के बाद जब रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से बारिश के कारण उन्हें हुई परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे संसद जाने के लिए यह सब करना पड़ा। एक गाड़ी से बाहर तक आए, फिर लोग हमें गाड़ी तक उठाकर लाए।’ उन्होंने न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की अव्यवस्था पर सवाल दागते हुए कहा,’ मैं चार बजे से एनडीएमसी के अधिकारियों से बात कर रहा हूं। कोई पंप लाकर पानी निकाले तो ही इससे निजात मिलेगी। पूरे बंगले के अंदर पानी भर गया है। दो दिन पहले ही हमने फ्लोरिंग कराई थी। लाखों रुपए का नुकसान हो गया।’

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरी, 1 की मौत; कई लोग घायल

रामगोपाल यादव ने इस पर कहा, ‘असल में एनडीएमसी तैयार नहीं रहता है। इतनी लेट बारिश होने के बाद भी इन्होंने नालियां साफ नहीं कीं। जहां भी नाली चोक होती है, एनडीएमसी के सभी पुराने कर्मचारियों को मालूम है। अगर नालियां साफ कर दें तो यह नौबत कभी नहीं आएगी। हमारे बगल में नीति आयोग के सदस्य का बंगला है, जिन्हें स्टेट मिनिस्टर का दर्जा मिला हुआ है। फिर मंत्री लोग हैं। गृहराज्य मंत्री हैं, जिनके अंडर में एनडीएमसी है। सेना के जनरल हैं। नेवी के एडमिरल्स हैं, लेकिन लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।’

Exit mobile version