Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निचले इलाकों में बारिश, ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात

राष्ट्रीय डेस्क.    अगर आप सर्दियों में जम्मू-कश्मीर या लद्दाख जाने की सोच रहें हैं तो पहले वहां के मौसम का हाल जरुर जान लें. खबर है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निचले इलाकों में बारिश हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ. हिमपात की वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा. अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये ताजा हिमपात आज उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले, प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के पर्यटन केंद्र सोनमर्ग में हुआ है.

क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करना चाहते हैं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जोजिला दर्रा और द्रास में भी बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी की वजह से अधिकारियों ने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है, जो जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है और जोजिला दर्रे से गुजरता है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘बर्फबारी की वजह से एहतियातन सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।’’ इस बीच, कश्मीर घाटी के अधिकतर निचले इलाकों में बारिश हुई है जिससे तापामन नीचे चला आया है। मौसम विभाग के कार्यालय के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा और शनिवार रात तथा रविवार को सबसे अधिक बारिश या बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होगा।

Exit mobile version