Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर को 26 साल पुराने केस में दो साल की सजा

Raj Babbar

Raj Babbar

लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर (Raj Babbar) को गुरुवार को लखनऊ की एक सांसद/विधायक अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई। साथ ही 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। राज बब्बर पर बूथ में घुसकर मतदान को प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से बदसलूकी करने के आरोप था।

जिस केस में कांग्रेस नेता राज बब्बर (Raj Babbar) को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई है, वह 1996 का है। 2 मई, 1996 को मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने वजीरगंज थाने में राजबब्बर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी और अरविन्द यादव समेत कई लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

इसमें कहा गया है कि राज बब्बर समर्थकों के साथ मतदान स्थल में घुस आए और न सिर्फ मतदान प्रक्रिया प्रभावित की, बल्कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और ड्यूटी पर मौजूद लोगों से दुर्व्यवहार और मारपीट किया। इस दौरान श्रीकृष्ण सिंह राणा के अलावा पोलिंग एजेंट शिव सिंह को चोटें आई थी।

‘काली’ की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

विवेचना के बाद 23 मार्च 1996 को राजबब्बर और अरविंद यादव के विरुद्ध धारा 143, 332, 353, 323, 504, 188 आईपीसी एवं लोक प्रतिनिधित्व निवारण अधिनियम के अलावा 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

इस पर आठ अप्रैल 2003 को अदालत ने संज्ञान लेकर दोनों को तलब किया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों की ओर से हाजिरीमाफी प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसे अदालत ने आज के लिए स्वीकार कर लिया है।

Exit mobile version