Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी की सजा पर बोले राजबब्बर, यह कानूनी मामला

Raj Babbar

Raj Babbar

फिरोजाबाद। कांग्रेस के पूर्व सांसद और अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar)  शुक्रवार को जनपद पहुंचे। यहां पर उन्होंने राहुल गांधी को सजा सुनाए एवं सदस्यता रद्द किये जाने पर कहा कि यह कानूनी मामला है, इसका हल कानूनी प्रक्रिया से ही होगा।

पूर्व सांसद राज बब्बर (Raj Babbar)  शुक्रवार को जनपद में पूर्व विधायक गुलाम नवी आजाद के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके घर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू हुये।

पूर्व सांसद ने तीसरा मोर्चा बिना कांग्रेस के 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है ऐसी अटकले लगाई जा रही है इस सवाल के जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि चिंता मत करो कोई अटकले न लगाओ अपने कैमरे को संभाल कर रखो।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ममता बेनर्जी से मुलाक़ात कर 2024 को लेकर रणनीति तैयार कर रहे है। तीसरा मोर्चा कांग्रेस को बिना साथ लिए चुनाव लड़ने तैयारी कर रहा है इसके जवाब में उन्होंने हसते हुए कहा कि कौन किस से मिल रहा है जब मुझसे मिलेगा तो बता दूंगा मुझसे कोई नहीं मिल रहा। राहुल गांधी को हेट स्पीच के मामले में गुजरात की अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाये जाने के प्रश्न पर कहा कि यह कानूनी प्रकिया है। कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।

राहुल गांधी को बड़ा झटका, निरस्त हुई लोकसभा सदस्यता

सजा मुझे भी दो साल की हुई थीं, अपील का मौका मिलता है। उनको को भी मौका मिला है। यह कानूनी मामला है इसका हल कानूनी प्रक्रिया से ही होगा। सदस्यता रद्द करने के सवाल पर कहा कि यहां फैसला मैं और आप नहीं कर सकते है। बढ़े कानूनी दांव पेच है। स्पीकर उनकी क्या राय बनती है और सरकार क्या रुख अपनाती है उसके बाद ही बात की जा सकती है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

Exit mobile version