नैनीताल शहर के प्रमुख रास्तों में शुमार राजभवन मार्ग के नीचे पालिका बाज़ार की करीब एक दर्जन दुकानें मलबे की चपेट में आ गईं। वास्तव में पिछले चार दिनों से हो रही ज़बरदस्त बारिश के कारण राजभवन रोड का 20 मीटर लंबा हिस्सा दरककर नीचे स्थित दुकानों पर गिर पड़ा।
सड़क ही नहीं, बल्कि सुरक्षा दीवार भी टूट गई और इसका मलबा भी गिरा। यह हादसा बहुत बड़ा और जानलेवा हो सकता था, अगर दिन में होता। लेकिन देर रात होने से जान का नुकसान नहीं हुआ। इस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
BJP जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित, मदन कौशिक देंगे 2022 की जीत का मंत्र
बताया जाता है कि राजभवन मार्ग पर कुछ दिन पहले ही बड़ी दरारें देखी गई थीं इसलिए दुकानों को बंद करवाया गया था। अस्थाई मरम्मत करवाई गई थी, लेकिन सड़क का यह बड़ा हिस्सा दरक ही गया, जिससे दुकानों को खासा नुकसान होने की बात कही जा रही है।
मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक अभी पुलिस यहां नुकसान का आंकलन कर रही है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जनहानि न होने की पुष्टि की है। अब विकल्प के तौर पर माल रोड को खोला जाएगा और ट्रैफिक वहीं से डायवर्ट होगा।