बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने आज ही के दिन 1975 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की थीं। जिसके बाद उन्होंने 1993 में शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा। हालांकि जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें परिवार और फैंस की ओर से बधाई मिल रही है।
तापसी पन्नू की आगमी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ रिलीज
सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने वालों की कतार रुक नहीं रही है। लेकिन सबसे खास बर्थड विश उनके हसबैंड राज कुंद्रा की ओर से मिली है। राज ने शिल्पा को रोमांटिक अंदाज में विश किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें कई अलग-अलग ट्रिप और परिवार के साथ बिताए पल शामिल हैं। राज ने ये रोमांटिक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गाना, लिरिक्स और वीडियो यह खुद सब कह रहा है। आप के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो शिल्पा शेट्टी।’ पति का इतना खास पोस्ट देखकर शिल्पा खुद को रोक नहीं पाईं, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘Awwwwwwww my cookie Raj kundra, love u to the moon and back’