मुंबई। देश में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के फैसले की गुरुवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने जमकर प्रशंसा की।
अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधते हुए, उन्होंने उम्मीद जताई कि महाराष्ट्र में भी “सद्भावना” की जीत होगी। बता दें कि मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने राज्य सरकार को 3 मई के अंदर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें विफल रहने पर उन्होंने चेतावनी दी कि वह मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने CM योगी के लिए बांधे तारीफों के पुल
सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफों के पुल बांधते हुए राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा, “मैं तहे दिल से बधाई देता हूं और धार्मिक स्थलों, विशेष रूप से मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए योगी सरकार का आभारी हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में हमारे पास कोई ‘योगी’ नहीं है; हमारे पास जो है वह ‘भोगी’ है। मैं ईश्वर से उन्हें सद्बुद्धि देने की पार्थना करता हूं।”
IPS अफसर अलंकृता सिंह को योगी सरकार ने किया निलंबित, बिना इजाजत गईं थी लंदन
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने खुलासा किया कि राज्य में 17,000 से अधिक लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं, जबकि लगभग 39,000 लाउडस्पीकरों में साउंड की मात्रा कम कर दी गई है।
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने 12 अप्रैल को रखी थी लाउडस्पीकर हटाने की मांग
बता दें कि राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को ठाणे में अपनी विशाल रैली के दौरान मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर विवाद धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है, “मैं राज्य सरकार को बताना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, जो करना है करो।” 17 अप्रैल को अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए, मनसे प्रमुख ने कहा, “हम दंगे नहीं चाहते हैं। किसी ने भी नमाज़ अदा करने का विरोध नहीं किया है। लेकिन अगर आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर अजान करते हैं, तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है।”