मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray ) 5 जून को अयोध्या नहीं जाएंगे। उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी राज ठाकरे (Raj Thackeray ) ने शुक्रवार सुबह दी है। राज ने कहा है कि अयोध्या दौरा स्थगित करने के कारणों का खुलासा वह 22 जून को पुणे में होने वाली जनसभा में देंगे।
राज ठाकरे (Raj Thackeray ) ने एक जनसभा में 5 जून के अयोध्या जाने की घोषणा की थी। इसके बाद मनसे ने बड़ी संख्या में वाहन और अयोध्या के होटल बुक किए थे।
आज़म खान की रिहाई पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी, बोले- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं
राज ठाकरे (Raj Thackeray ) के दौरे का भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कड़ा विरोध किया था। बृजभूषण सिंह का कहना था कि राज पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगें। फिर अयोध्या में कदम रखें।