Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजर्षि टंडन मुक्त विवि ने प्रवेश तिथि तीस नवम्बर तक बढ़ाई

Rajarshi Tandon University

Rajarshi Tandon University

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2021-22 में प्रवेश हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम, स्नातक एवं परास्नातक कार्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी गई है।

प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश के इच्छुक शिक्षार्थियों की मांग पर 30 नवम्बर तक प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई है। प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, कानपुर, झांसी, नोएडा, आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से सम्बंधित सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि वह केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों का 30 नवम्बर तक प्रवेश सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी प्रवेशार्थी वेबसाइट वेब लिंक पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए 30 नवम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लें। जिसके पश्चात निश्चित समय के अंदर पाठ्य सामग्री डाक से उनके घर भेजी जाएगी।

सीएम पुष्कर ने संविधान दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के ऐसे शिक्षार्थी जो प्रोन्नत कर दिए गए हैं, वह भी 30 नवम्बर तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।

Exit mobile version