लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि सरकार के तरफ से इसको कंट्रोल करने के लिए कई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस वायरस का शिकार परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर हुए हैं। जिसके बाद राजशेखर को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज डाक्टरों की निगरानी चल रहा है।
बिकरु कांड : विकास दुबे का 50 हजार इनामी साथी धर्मेंद्र दुबे ने किया सरेंडर
बीते शनिवार को राजशेखर के कार्यालय के मुख्य प्रधान प्रंबधक एआर रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से राजशेखर की तबीयत खराब चल रही है। राजशेखर ने सोमवार कोरोना टेस्ट कराया। जिसके बाद उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना की पुष्टि के राजशेखर को पीजीआई लाया गया है। जहां पर इलाज चल रहा है।
एमडी राजशेखर ने बताया कि पिछले 2 दिनों से मुझे कोविड के हल्के लक्षण थे। सोमवार को मैंने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। डाक्टरों की देखरेख हूं। कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी मुख्यालय अधिकारियों का कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं और उनका परीक्षण शुरू हो गया है।