Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से शुरू हो रही है राजस्थान ACF-FRO 2018 परीक्षा, दिशा-निर्देश जारी

Rajasthan Public Service Commission

Rajasthan Public Service Commission

आपको बता दें कि, राजस्थान लोक सेवा आयोग फ़ॉरेस्ट रेंज आफिसर ग्रेड-फर्स्ट (वन विभाग) व सहायक वन संरक्षक के कुल 204 पदों पर इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन के मुताबिक, इनमें वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट (FRO) के 105 पद  तो वहीं सहायक वन संरक्षक (ACF) के 99 पद शामिल हैं।

आयोग द्वारा कुल 204 पदों पर निकली गयी भर्ती के लिए प्रदेश भर से करीब 1 लाख 20 हजार आवेदन मिले हैं। यह परीक्षा 18 से शुरू हो रही है और 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी।

CAPF में निकलेंगी 10वीं पास युवाओं के लिए बम्पर भर्तियां, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

हाल ही में आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने इस परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। दो पारियों में अलग-अलग पेपर होंगे।

UP Board के 9180 दिव्यांग छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, जल्दी करें आवेदन

पहली पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा। साथ ही बताया था कि, छात्रों को किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम से डेढ़ घंटे पहले ही पहुंचना होगा। ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान संबंधी कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
  2. यदि अभ्यर्थी ने ऐच्छिक विषय के लिए अप्लाई किया है तो उन्हें अलग-अलग प्रवेश पत्र लाना होगा।
  3. अभ्यर्थी को मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  4. कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होंगे।
  5. अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
Exit mobile version