कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां विभिन्न राज्य बोर्ड परीक्षाओं को आगे के लिए टाल रहे हैं, वहीं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साफ कर दिया है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल पर ही आयोजित की जाएगीं।
इसके अलावा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) भी अपने तय समय पर ही आयोजित होगी। बोर्ड परीक्षाओं और रीट परीक्षा से जुड़ी कोई भी अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को ही चेक किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि पहले ही राज्य सरकार EWS वर्ग के युवाओं को REET परीक्षा में लाभ देने के लिए परीक्षा तिथि आगे बढ़ा चुकी है। रीट परीक्षा को 25 अप्रैल से आगे बढ़ाकर 20 जून कर दिया गया है। बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षायें तय समय के अनुसार छह मई को ही होंगी.
CBSE 10वीं के एग्जाम रद्द, 12वीं के परीक्षा स्थगित, शिक्षामंत्री ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि स्थगित प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड की सैध्दांतिक परीक्षाओं के बाद कराई जाएगी। ऐसे जिले जहां विद्यालय बंद नहीं है वहां प्रायोगिक परीक्षाएं कोविड 19 नियमों के तहत समय पर ही आयोजित होगी।