Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान: अनूपगढ़ सेक्टर में पाक घुसपैठिए को BSF जवानों ने किया ढेर

BSF

BSF

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ सेक्टर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के (बीएसएफ) के जवानों ने ढेर कर दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर की शेरपुरा सीमा चौकी के समीप शुक्रवार शाम लगभग सात बजे बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर एक युवक को भारतीय क्षेत्र में आते हुए देखा। ललकारने पर भी यह युवक तारबंदी के समीप आ गया। जवानों ने उसे चेतावनी दी, वह फिर भी नहीं रुका। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें संदिग्ध घुसपैठिया ढेर हो गया।

जनता दर्शन में CM योगी ने फरियादियों से की मुलाकात, कहा- कोविड टीका जरूर लगवाएं

घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्च अधिकारी शेरपुरा बॉर्डर पोस्ट पहुंचे। बीएसएफ ने पुलिस को घुसपैठिए के मारे जाने की जानकारी दी। अनूपगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र पूनिया बल सहित मौके पर पहुंचे।

मौके की कार्रवाई के बाद देर रात लगभग साढ़े दस बजे घुसपैठिए के शव को अनूपगढ़ सरकारी अस्पताल लाया गया। सूत्रों ने बताया कि उसके पहने हुए कपड़ों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अब घुसपैठिए का शव पाकिस्तानक को सौंपने के लिए बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स में फ्लैग मीटिंग होने की संभावना है।

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 43 हजार से अधिक नए मामले

उल्लेखनीय है कि गत पांच मार्च की शाम को भी अनूपगढ़ सेक्टर में कैलाश पोस्ट के अधीन अंतरराष्ट्रीय स्तंभ संख्या 368/1 के पास भी बीएसएफ जवानों ने अवैध रूप से सीमा पार कर आए करीब 35 वर्षीय एक घुसपैठिये को ढेर कर दिया था। पाकिस्तान ने अभी तक इस घुसपैठिये का शव स्वीकार नहीं किया है।

Exit mobile version