नई दिल्ली| आज दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच राजस्थान के 33 जिलों में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री-डीएलएड 2020 आयोजित होगी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से आयोजित होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलइंस का सख्ती के साथ पालन होगा। छह लाख से ज्यादा युवा यह परीक्षा दे रहे हैं।
आगरा : एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या, घर के अंदर मिले अधजले शव
- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट मिलते ही अच्छी तरह उसे जांच लें। सुनिश्चित कर लें कि उसके सभी पेज पूरे हैं या नहीं। क्षतिग्रस्त या त्रुटिपूर्ण क्वेश्चन बुकलेट व OMR शीट को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट तक बदलाव लें। इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
- किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआर शीट इनविजिलेटर को देने के बाद ही कक्ष छोड़ें।
बीजेपी नेता ने ठाकरे सरकार को पत्र लिख कंगना के लिए सुरक्षा की मांग, अभिनेत्री ने किया शुक्रिया
एग्जाम पैटर्न
- प्रश्न – पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों – मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 – 50 प्रश्न आएंगे।
- नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
- जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।