बांसवाड़ा। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे में बारिश के दौरान आज एक जर्जर पडे़ छात्रावास की छत गिरने से चार बच्चे नीचे दब गये जिनमें से एक की मौत हो गयी।
सूत्रों के अनुसार जिले में हो रही लगातार बारिश के दौरान आज मवेशी चराने गए बच्चे वहां छात्रावास के जर्जर पड़े भवन में खड़े थे इसी दौरान छात्रावास की छत गिर गयी। जिसके नीचे चार बच्चे दब गये।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होगी
घटना की सूचना पुलिस एवं प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यु अभियान चलाकर छत के मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। इसमें बबलू (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विक्रम (10), कल्पेश (14) और राजू (10) गंभीर रूप से घायल हैं।
घायल बच्चों को कुशलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक बच्चे की हालत गंभीर हैं।