जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने कोरोना महामारी कोरोना के चलते NEET-JEE परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जयपुर में जेएलएन मार्ग पर स्थित एमएनआईटी पर प्रदर्शन किया गया।
If we keep raising the matter, Centre will have to consider the demands of people and postpone #JEE_NEET examinations: Sachin Pilot, Congress in Jaipur#Rajasthan pic.twitter.com/BSUKD99ZZS
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।
बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने की रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग
इस अवसर पर पायलट ने कहा कि कोरोना के बीच परीक्षा कराई गई तो लाखों अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। आज अमीर, गरीब सभी को संक्रमण हो रहा है। सभी इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं।
इस समय लाखों बच्चों को देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर भेजकर इन्हें संक्रमण के खतरे में नहीं डालना चाहिए। इसलिए कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस मुद्दे को रख रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार की जिद और हट के कारण आज हम यहां खड़े हैं। इससे पहले कल प्रदेश यूथ कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर NEET-JEE परीक्षाओं को स्थगित करने की केन्द्र सरकार से मांग की गई।