जयपुर। बिहार के बाद अब राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है। इसकी पुष्टि राजस्थान के एक शीर्ष अधिकारी ने की है।
रायबरेली : भारी बारिश के चलते मकान गिरा, महिला की मौत
अधिकारी ने बताया कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। बता दें कि उनके स्थान पर डीजीपी अपराध एमएल लाठर की नियुक्ति हो सकती है।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह राजस्थान उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में दीपक उप्रेती की जगह ले सकते हैं या फिर उन्हें अजमेर में एमडीएस विश्वविद्यालय के नए कुलपति की जिम्मेदारी मिल सकती है। उप्रेती अगले हफ्ते सेवानिवृत्ति होने वाली है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में उन्हें जून 2021 तक का विस्तार दिया गया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना लखनऊ में तोड़ रही दम है, एलडीए ने बताई ये वजह
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को 30 जून, 2019 को पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। माना जा रहा था कि वह दो साल तक इस पद को संभालेंगे। उन्हें सेवा विस्तार देने का फैसला संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गठित समिति की सिफारिश और राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश पर आधारित था।
लखनऊ : इंदिरानगर के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
भूपेंद्र सिंह और एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। डीजीपी बनने से पहले सिंह एटीएस और एसओजी डीजी का कार्यभार संभाल चुके हैं। वे लंबे समय तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में तैनात रहें।
बता दें कि हाल ही में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया। राज्यपाल ने उनके आवेदन को मंजूर कर लिया है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पांडेय पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद राजनीति के क्षेत्र में उतर सकते हैं।