Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Rajasthan Elections: वसुंधरा राजे को बीजेपी ने दिया टिकट, देखें किन दिग्गजों को कहां से उतारा

Rajasthan elections

Vasundhara Raje

नई दिल्ली। भाजपा ने आज शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Elections) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया का नाम भी शामिल है।

भाजपा की ओर जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के मुताबिक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरपाटन से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा पार्टी ने सतीश पूनिया को अंबेर से मैदान में उतारा है।

जबकि तारानगर से राजेंद्र राठौड़ और नागौर से ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है।

बीकानेर पूर्व से सिद्धी कुमारी, सूरजगढ़ से संतोष अहलावत, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी को पार्टी ने टिकट दिया है।

जायल सीट से मंजू बाघमार मकराना से सुमिता भींचर, सोजन से शोभा चौहान, राजसमंद से दीप्ति महेश्वरी चुनाव लड़ेंगी। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होंगे।

Exit mobile version