बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान के दौसा में दलित लड़की से गैंगरेप की घटना पर गहलोत सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को दुखद बताया है। मायावती ने ट्वीट के जरिए राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
1. राजस्थान में जिला दौसा के ग्राम बगड़ी की मूक बाधिर दलित बालिका के साथ पिछले 4 अगस्त को किए गए गैंगरेप के सभी आरोपी अभी तक भी नहीं पकड़े गए हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत है कि वहाँ की कांग्रेसी सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है, जो अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2020
राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में मूकबधिर लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 4 अगस्त को हुई गैंगरेप की घटना में 5 दिन बाद 9 अगस्त को शाम 6 बजे मामला दर्ज किया गया था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर घनश्याम नायक अस्पताल में भर्ती
दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित की मां ने बताया कि उसके पति विदेश कमाने के लिए गए हुए हैं। 3 अगस्त को वो भी अपने पीहर गई हुई थी। 6 अगस्त को वापस आने के बाद उसे नाबालिग मूकबधिर बेटी के साथ गैंगरेप होने की जानकारी मिली। वहीं पीड़ित के दादा ने बताया कि 4 अगस्त को सुबह नाबालिग पोती 11 बजे घर से गई थी, जो शाम 5 बजे वापस आई। गांव में सुना है कि 5 से ज्यादा लड़कों ने कंकाली माता मंदिर के पास ले जाकर जबरदस्ती की है।