Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

kalraj mishra

kalraj mishra

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को वाराणसी आयेंगे। राज्यपाल बाबा विश्वनाथ और श्री संकटमोचन दरबार में दर्शन पूजन कर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस जयपुर रवाना हो जायेंगे।

प्रोटोकाल के अनुसार राज्यपाल 11 जून शुक्रवार को जयपुर से स्टेट प्लेन से दिन में 12 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट आयेंगे।

यहां भाजपा के नेता उनका स्वागत करेंगे। राज्यपाल एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न तीन बजे सर्किट हाउस से मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्याचल के लिए रवाना होंगे।

उत्तर प्रदेश में डब्ल्यूएचओ के मानक से 10 गुना ज्यादा हो रहे कोरोना टेस्ट

विन्ध्य धाम में दर्शन के पश्चात वापस आकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस वाराणसी में करेंगे। अगले दिन 12 जून को सुबह 08 बजे बाबा विश्वनाथ एवं संकट मोचन का दर्शन करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे दानगंज में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन के जरिये जयपुर रवाना हो जायेंगे।

Exit mobile version