Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान विधानसभा : गहलोत सरकार ने जीता विश्वासमत, कार्यवाही 21 अगस्त तक स्थगित

गहलोत सरकार ने जीता विश्वासमत

गहलोत सरकार ने जीता विश्वासमत

जयपुर। राजस्थान में लंबे समय से जारी सियासी खींचतान के बाद शुक्रवार से विधानसभा का सत्र के पहले दिन ध्वनिमत से विश्वामत जीत लिया है । इसके साथ ही विधानसभा 21 अगस्त तक के लिए स्थगित हो गया है।

विश्वास हासिल करने के दौरान हुई बहस में सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधा। सदन में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे विभाग का क्या देश में दुरुपयोग नहीं हो रहा है? जब आप फोन पर बात करते हैं तो क्या आप दूसरे व्यक्ति से नहीं कहते कि आपको फेसटाइम और वाट्सएप पर ज्वाइन करूंगा? क्या लोकतंत्र में ये अच्छी बात है?

भाजपा ने कांग्रेस पर अपने घर का झगड़ा दूसरों के माथे मढ़ने का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा में कहा कि घर के झगड़े को दूसरों के माथे मारने की कोशिश न करें। अगर मंत्री कहे कि उनकी बात नहीं सुनी जाती, उनकी बातों का सम्मान नहीं किया जाता है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। क्या  सचिन पायलट  मेरी पार्टी से आदेश लेकर गए थे?

सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं जब सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे की ओर रखी गई है। मैं राजस्थान से आता हूं जो पाकिस्तान की सीमा पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है।’ दरअसल, बहस के बीच विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ बार-बार पायलट का नाम ले रहे थे। जिस पर पायलट ने बीच में खड़े होकर स्पीकर से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि समय के साथ सभी बातों का खुलासा हो जाएगा। जो कुछ कहना-सुनना था, वह हो गया। हमें जिस डॉक्टर को अपना मर्ज बताना था, बता दिया। सदन में आए हैं को कहने-सुनने की बातें छोड़नी होंगी। इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, ढाल बन कर खड़ा रहूंगा।

 

Exit mobile version