Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान : बीजेपी की अंतर्कलह सुलझाने के लिए केंद्र से आ रहे मंत्री और पदाधिकारी

बीजेपी में सियासी संग्राम

बीजेपी में सियासी संग्राम

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र हंगामेदार रहने वाला है। भले ही सरकार पर से खतरा टल गया हो लेकिन विपक्ष सरकार को चौतरफा घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली से जयपुर पहुंच चुकी है।

वहीं कांग्रेस का सियासी संग्राम भले ही फिलहाल के लिए समाप्त हो गया हो लेकिन बीजेपी में अब भी अंतर्कलह थमने का नाम नहीं लें रहा है। इसे केंद्रीय आलाकमान ने भी गंभीरता से लिया है।

बीजेपी विधायक से मारपीट मामला: योगी की बड़ी कार्रवाई, IG से मांगी रिपोर्ट

वसुंधरा राजे दिल्ली से जैपर पहुंच चुकी है। लेकिन वो अकेली नहीं आई है। बल्कि आलाकमान ने झगड़ा सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की पूरी टीम साथ भेजी है।

विधानसभा सत्र से पहले 13 अगस्त को बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। जिसे देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र ताैमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री वी मुरलीधर राव, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह संगठन मंत्री वी सतीश काे विधायक दल की बैठक में भेजा है।

भारत की घेरेबंदी से घुटनों पर पाक, अमेरिका से गिड़गिड़ाया कम करा दो टेंशन

बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान बीजेपी में भी खुल कर असंतोष देखने को मिला था। जब 30 से ज्यादा विधायकाें ने गुजरात जाने से इंकार कर दिया था। दिल्ली में दाे चार्टर खड़े थे। ये वसुंधरा राजे गुट के बताए गए। जिसके बाद बीजेपी की बड़ी किरकिरी हुई थी।

Exit mobile version