राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में 23 नए खेलों को शामिल करने से अब बेटियां भी फुटबाल, क्रिकेट आदि खेल सकेगी।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में 23 नए खेलों को शामिल करने के हाल में आदेश जारी किए गए हैं।
मेंटॉर बनाए जाने पर धोनी पर निशाना, पूछा- रातों-रात ऐसी क्या जरूरत पड़ गई?
शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि नए खेलों को खेल कैलेंडर में जोडने से अब खेलों की संख्या बढ़कर 41 के करीब हो जाएगी। अभी तक केवल 18 खेलों में ही जिला और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता आया है। शिक्षा विभाग की खेलकूद नियमावली 2005 के अनुसार विभाग में संचालित 18 खेलों के अतिरिक्त राज्य सरकार से प्राप्त स्वीकृति के बाद 23 और खेलों को शामिल किया गया है।
केबीसी-13 में आएंगे नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीधर, प्रोमो हुआ OUT
इन सभी खेलों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में 18 खेलों में प्रतियोगिता होती आई है, जिसमें जिमनास्टिक, हैडबॉल, हॉकी, जुडो, सॉफ्टबाल, तैराकी, वॉलीबॉल , बैडमिंटन बास्केटबॉल ,खो-खो ,लॉन टेनिस ,टेबल टेनिस ,कबड्डी तीरंदाजी ,एथलेटिक्स आदि शामिल हैं।