Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान पंचायत चुनाव : अंतिम चरण का मतदान शुरू, 897 ग्राम पंचायतों में हो रही है वोटिंग

राजस्थान पंचायत चुनाव

राजस्थान पंचायत चुनाव

राजस्थान में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 32 पंचायत समितियों की 897 ग्राम पंचायतों में मतदान आज सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शांतिपूर्ण शुरु हुआ।

निर्वाचन विभाग के अनुसार सुबह दस बजे तक करीब बीस प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। सुबह मतदान के शुरु होते ही मतदान कुछ धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केन्द्रों पर लम्बी लाइनें लगने लगी।

सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या, चौकी इंचार्ज निलंबित

शुरु में कुछ इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली जिसका शीघ्र ही समाधान कर दिया गया। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली हैं।

इन पंचायतों के 4339 मतदान केंद्रों पर 30 लाख 56 हजार 742 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे1 इनमें से 15 लाख 97 हजार 612 पुरुष, 14 लाख 59 हजार 111 महिलाएं और 19 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जायेंगे। उपसरपंच का चुनाव अगले दिन होगा।

देश में कोरोना रिकवरी दर 85.82 फीसदी, 59.88 लाख से अधिक लोग रोगमुक्त

इससे पहले पंचायत चुनाव का पहला चरण 28 सितंबर, दूसरा चरण तीन अक्टूबर और तीसरा चरण छह अक्टूबर को पूरा हो चुका जबकि गत जनवरी से मार्च तक सात हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना से पहले ही कराये जा चुके हैं।

Exit mobile version