Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर की व रिजल्ट जल्द होगा जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) राजस्थान में 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 तक आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के आंसर की जल्द जारी किए जाने की संभावना है। आंसर की के बाद राजस्थान पटवारी परीक्षा रिजल्ट भी जल्द जारी किया जा सकता है।

हालांकि रिजल्ट डेट के बारे में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई। राजस्थान चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा में कोरोना के कड़े दिशा-निर्देशों व सख्ती के बीच करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की 2021’ जारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर की या रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर चेक कर सकेंगे।

इससे पहले राजस्थान चयन बोर्ड (RSMSSB) अभ्यर्थियों को आवदेन में सुधार का आखिरी मौका दे चुका है। अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर से 6 नवंबर 2021 तक श्रेणी/उप श्रेणी, विशेष श्रेणी, लिंग, जन्मतिथि आदि में तय शुल्क के साथ संशोधन का मौका दिया गया था। हालांकि अभ्यर्थियों को अपने नाम, माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में कोई बदलाव करने की अनुमति नहीं थी।

आज जारी होगा जूनियर हाईस्कूल शिक्षक चयन परीक्षा रिजल्ट, यहां करें चेक

आरएसएमएसएसबी के अनुसार, आवेदक के नाम, आवेदक के माता-पिता के नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर में त्रुटिपूर्ण सूचनाओं में संशोधन के लिए (चयन होने की स्थिति में) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय पर ही विचार किया जाएगा। ऐसे में कोई भी उम्मीदवार ऑफलाइन संशोदन के लिए प्रार्थन पत्र न भेजे।

Exit mobile version