राजस्थान पुलिस ने 5500 कांस्टेबल भर्ती नॉन टीएसपी का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब कांस्टेबल जनरल टीएसपी का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस भर्ती 2020 में कांस्टेबल जनरल टीएसपी पद के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जारी ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार, यह रिजल्ट कांस्टेबल भर्ती बीएमसी बांसवाड़ा के अभ्यर्थियों के लिए है। कांस्टेबल जनरल टीएसपी रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर दिया गया है। ये सभी सफल अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण (PST) /शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए योग्य पाए गए हैं।
यूपी पुलिस SI, कांस्टेबल मृतक आश्रित भर्ती की PET 20 मार्च को, वेबसाइट से करें अपलोड
राजस्थान पुंलिस कांस्टेबल भर्ती में इन पदों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लंबित है। ऐसे में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ही अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से नियुक्ति मिल सकेगी।
इससे पहले राजस्थान पुलिस की ओर से एसआई प्लाटून कमांडर (खेल कोटा), कांस्टेबल (खेल कोटा) और कांस्टेबल ड्राइवर समेत कांस्टेबल जीडी पदों का रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं।