नई दिल्ली| राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए 6 नवंबर 2020 से शुरू होने वाली परीक्षा की डिस्ट्रिक्ट डिटेल आज राजस्थान पुलिस की ओर निर्धारित पोर्टल पर तय समय पर जारी कर दिए गए। राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब अपने एसएसओ लॉगइन आईडी के जरिए अपने परीक्षा केंद्र के जिले के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इस संबंध
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र शहर (जिले) के बारे में सूचना http://recruitn1e11t2.rajastha11.gov.i11/ पोर्टल पर जारी की गई।
31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई पंजीकरण की अवधि
5438 कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) पदों के लिए लिखित परीक्षा 6 नवंबर, 7 नवंबर और 8 नवंबर को कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जल्द ही ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। परीक्षा में कोरोना बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा।