Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि तय

rajasthan police constable

राजस्थान पुलिस सिपाही

नई दिल्ली| राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल (जीडी और ड्राइवर) के पद पर निकली 5438 भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की तिथियां तय हो गई हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से परीक्षा के लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। जल्द ही राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिये लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 6300 से ज्यादा पर निकली भर्तियां

पहले यह भर्ती परीक्षा मई माह में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। इसके बाद इसे जुलाई में कराने की योजना थी लेकिन कोरोना के हालात नहीं सुधारे। अब आखिरकार इसे नवंबर के पहले सप्ताह में कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इस परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।  परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग भी होगी। 15 अंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। साथ ही 10 नंबर विशेष योग्यता के दिए जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। अन्य राज्यों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबसी के आवेदकों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।

NTA UGC-NET जून सेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

भर्ती परीक्षा में मेरिट जिला स्तर पर बनेगी। पहले लिखित परीक्षा होगी। फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। फिर मापतौल होगा। ड्राइवर पदों के लिए ड्राइविंग टेस्ट होगा। इन सभी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

ड्राइवर पद के उम्मीदवारों का ड्राइविंग का टेस्ट भी होगा। जो 15 अंकों का होगा। एनसीसी सी सर्टिफिकेट वालों को भर्ती में 5 अंक, एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 4 अंक और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को 3 अंक मिलेंगे। होमगार्ड वालों को भी इसी तरह अनुभव के आधार पर अतिरिक्ति अंक मिलेंगे।

Exit mobile version