Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान PTET का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

CTET

CTET

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 (Rajasthan PTET 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परिणाम आज, 22 जून 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जारी किए. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून 2023 से शुरू होगी और 5 जुलाई 2023 तक चलेगा. प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करना होगा. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं. जोधपुर जिले के मनीष विश्नोई ने दूसरे वर्ष की बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. वहीं जयपुर जिले के विकास पाल जादौन ने 4 वर्षीय बीए पाठ्यक्रम के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. बीएड प्रवेश परीक्षा में बाड़मेर जिले के हिमांशु ने सर्वोच्च अंक हासिल किया है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

>> आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाएं.

>> Rajasthan PTET Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

>> रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें.

>> परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

राजस्थान PTET  2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 22 मई 2023 को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को समय दिया गया था.

अगले 48 घंटों में यूपी में मॉनसून करेगा एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दे कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल 2023 तक चली थी. एप्लीकेशन फीस 500 रुपये निर्धारित की गई थी. सफल में सफल अभ्यर्थी राज्य से सरकारी और प्राइवेट काॅलेजों में दो वर्षीय और चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं.

Exit mobile version