आईपिएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज आईपीएल का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है। RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। फिलहाल CSK के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर हैं। CSK के कप्तान एमएस धोनी बतौर CSK कप्तान 200वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने IPL में 177 मैच और चैम्पियंस लीग में 23 मैचों में कप्तानी की है।
भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रचा इतिहास, जानकर रह जायेंगे दंग
दोनों टीमों के लिए यह सीजन अब तक 50-50 नतीजों वाला रहा है। यानी दोनों ने 2-2 मैच खेलते हुए एक-एक मुकाबले में जीत हासिल की है। मजबूत बल्लेबाजी वाली इन टीमों की भिड़ंत का नतीजा इस बात से तय हो सकता है कि पावर प्ले में किसके कम विकेट गिरते हैं।
बता दे RR के कप्तान सैमसन और CSK के कप्तान धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीत कर आ रही हैं।
भारी मात्रा में चरस के साथ दो मादक तस्करों को पुलिस ने दबोचा
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
राजस्थान: मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, जोस बटलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान।