Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग ने थामा पंजाब का विजयी रथ

rajsthan royals

राजस्थान रॉयल्स

नई दिल्ली| बेन स्टोक्स की अगुआई में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को अबुधाबी में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर लगातार पांच जीत के उसके क्रम को तोड़ दिया और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा।

किंग्स इलेवन पंजाब के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और और रोबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत से रॉयल्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हो गए हैं जिससे प्लेऑफ की जंग काफी रोमांचक हो गई है।

99 पर आउट होने के बाद क्रिस गेल को आया गुस्सा

पंजाब की टीम के भी इतने ही मैचों में इतने ही प्वॉइंट्स हैं। पंजाब की टीम हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे जबकि रॉयल्स पांचवें स्थान पर है। इसके अलावा छठे नंबर पर काबिज केकेआर के भी 12 अंक हैं। इससे पहले गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब की टीम ने चार विकेट पर 185 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को स्टोक्स और उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। स्टोक्स ने अर्शदीप पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद इस तेज गेंदबाज पर दो और चौके मारे। उथप्पा ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़ा। स्टोक्स ने लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और दो छक्कों के साथ किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिस जोर्डन की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑफ पर छह रन के लिए भेजकर सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Exit mobile version