Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Ben Stokes

बेन स्टोक्स

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 8 विकेट से हराया। राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ( नॉटआउट 60) और सूर्यकुमार यादव (40) के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। जवाब में स्टोक्स ( नॉटआउट 107) और संजू सैमसन (नॉटआउट 54) के बीच हुई 152 रनों की पार्टनरशिप के दम पर राजस्थान ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ ही राजस्थान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया।

युवराज और कोहली को पीछे छोड़ आगे बढ़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हार्दिक पांड्या

दरअसल, मुंबई के खिलाफ 196 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के बाद राजस्थान रॉयल्स अब वो पहली टीम बन गई है, जिसने मुंबई के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर चेस किया है।

राजस्थान की टीम ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने साल 2018 में मुंबई के खिलाफ 195 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछे किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी राजस्थान रॉयल्स का ही नाम मौजूद है, उन्होंने पिछले साल खेले गए आईपीएल में मुंबई के खिलाफ 188 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version