आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। सभी टीमे अपना पहला-पहला मुक़ाबला खेल चुकी है। लेकिन अब सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सिर्फ 1 मैच खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में क्रिस गेल का कैच लेने के दौरान उंगली में चोट लगी थी।
हालांकि, वे अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए थे। मंगलवार को राजस्थान फ्रैंचाइजी ने उनके उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि की। जहां इससे पहले ही तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट से जूझ रहे थे वहीं स्टोक्स का भी चोटिल हो जाना राजस्थान के लिए चिंताजनक है।
आईपीएल पर लगा कोरोना का ग्रहण, तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे हुए कोरोना संक्रमित
राजस्थान ने खुद इस बात की पुष्टि
ब्रिटिश मीडिया में स्टोक्स के चोटिल होने की रिपोर्ट्स चलने के बाद राजस्थान ने इसकी पुष्टि की। फ्रेंचाइजी ने इन रिपोर्ट्स को सही बताते हुए कहा कि स्टोक्स अब IPL के इस सीजन में नहीं खेलेंगे। पूरी टीम उनका सम्मान करती है।
वे टीम के अहम सदस्य हैं और उन्होंने टीम के लिए काफी कुछ किया है। उन्हें मैदान पर और मैदान से बाहर टीम को काफी सपोर्ट किया है। हम उनके जल्द ठीक होने का कामना करते हैं।