श्रीगंगानगर। राजस्थान में सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर कल रात सीमा पार से आए दो घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बीएसएफ की ख्यालीवाला पोस्ट के नजदीक देर रात करीब पौने एक बजे जवानों को सीमा पर तारबंदी के पास हलचल दिखाई दी। बीएसएफ जवानों द्वारा ललकारे जाने पर दो संदिग्ध व्यक्ति तारबंदी के पास कोई वस्तु फेंक कर वापिस पाकिस्तान सीमा की ओर भागने लगे। इस पर जवानों ने गोलियां चला दी। इससे दोनों संदिग्ध व्यक्ति मौके पर मारे गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा तारबंदी पर फेंके गए पीले रंग के दस पैकेट मिले हैं। इनमें आठ पैकेट तारबंदी के इस तरफ भारतीय क्षेत्र में और दो पैकेट तारबंदी के उस पार जीरो लाइन से पहले भारतीय क्षेत्र में ही पड़े मिले। इन दो पैकेट के पास ही दोनों घुसपैठियों के शव बरामद हुए। शवों से दो लोडेड पिस्तौलें और दो मैगजीन कारतूस से भरी हुई बरामद हुई हैं।
बंदूक की नोक पर आश्रम की साध्वी के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मृतक घुसपैठिए करीब 30 वर्ष के थे। पीले रंग के प्लास्टिक से लिपटे हुए पैकेट्स में 10 किलो हेरोइन होने की संभावना है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में है।
Border Security Force (BSF) troops foiled a nefarious attempt by armed smugglers & shot dead 2 smugglers near Sriganganagar in Rajasthan. Arms and ammunition, drugs and Pakistani currency recovered from the slain intruders: BSF pic.twitter.com/uu48w6lQ3b
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बीएसएफ की ओर से इस घटना की सूचना आज तड़के करीब तीन बजे स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। श्रीकरणपुर सेक्टर मेंं तैनात बीएसएफ बटालियन केेेे कमांडेंट और श्रीगंगानगर से बीएसएफ के डीआईजी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
J&K : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सूत्रों ने बताया कि मारे गए दोनों पाकिस्तानी घुसपैठियों के हेरोइन तस्कर होने की संभावना है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार ये पैकेट लेने के लिए भारतीय क्षेत्र की ओर से तारबंदी के नजदीक कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के भी आने की सूचना है। इन संदिग्धों को पकड़ने के लिए इस पूरे क्षेत्र में बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि नजदीकी गांव में पिछले एक-दो दिनों में आए बाहरी व्यक्तियों के बारे में सूचनाएं जुटाई जा रही हैं। पोस्टमार्टम करने के लिए चिकित्सकों को मौके पर ही बुलाया गया है।
कैलिफोर्निया में फैली आग से 20.30 लाख एकड़ का जंगल हुआ नष्ट, 14000 दमकलकर्मी मौके पर
श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक लंबे समय बाद पाकिस्तान की ओर से मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा हेरोइन की खेत लेकर आने और उन्हें बीएसएफ द्वारा ढेर कर दी जाने की यह घटना काफी लंबे अरसे बाद हुई है।