आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसी के साथ राजस्थान टीम ने 2 बदलाव किए हैं। कुछ देर में मुकाबला शुरुआत।
Oxygen प्लांट लगाने को राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने निधि से 55 लाख देने का किया ऐलान
राजस्थान (RR) के कप्तान संजू सैमसन के सामने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाने की चुनौती होगी। यह टीम 2020 में और इस साल अब तक पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट गंवाने वाली टीम है। अब तक 4 मैच में राजस्थान की टीम एक भी 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं कर पाई है। इस मैच में मनन वोहरा की जगह ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। वहीं, ओएन मोर्गन की टीम सीजन की शुरुआत जीत से करने के बाद लगातार 3 मैच गंवा चुकी है।
प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स: ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।