जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि उनका सपा से तलाक हो चुका है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , अपने परिवार को नहीं संभाल पाए तो हमें कहां से संभालेंगे। वे अपने सामने किसी की नहीं सुनते।
युवा मोर्चा के बैठक में भाग लेने रविवार को जौनपुर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वे जल्द ही बसपा से गठबंधन करेंगे। उनकी बात मायावती से चल रही है। आज़मगढ़ उपचुनाव में बसपा ने अच्छा प्रदर्शन किया। मायावती, अखिलेश से ज्यादा क्षेत्र में सक्रिय रहती है। अखिलेश टिकट देने में पक्षपात करते थे। सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग लोगों को टिकट दिया करते थे।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद की तरफ से एनडीए में आने की बात पर ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने तीखा व्यंग करते हुए कहा कि वे भाजपा के मालिक नहीं है। भाजपा में सिर्फ दो लोगों की चलती है, एक अमित शाह और दूसरे नरेंद्र मोदी। बाकी कोई भी तोप नहीं है।
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के बाद अब दूसरा बड़ा वैश्विक संदेश
ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि यूपी में एसी की राजनीति की हवा खराब हो गई है। एसी आराम करने के लिए बनाई गई थी। लेकिन, यूपी में कुछ नेताओं को एसी की हवा रास आ गयी है। मैंने अखिलेश से कहा था कि कुछ दिन नॉन एसी की हवा ली जाए, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी। अमित शाह और मायावती भी ऐसी में रहते हैं लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करते रहते हैं। 2024 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह बसपा से बात करने के मूड में है।
सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हमला हुआ था। 09 मुकदमे गाजीपुर, लखनऊ और आजमगढ़ में लिखे गए। हमला करने वाले पकड़े गए है उसके बाद ही सुरक्षा मिली है।