Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरंग के अंदर बेपटरी हुई राजधानी एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास एक सुरंग के अंदर पटरी से उतर गई। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद कुछ देर तक ट्रैक पर आवाजाही जरूर प्रभावित हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में ट्रेन को वापस पटरी पर ला दिया गया और फिर से आवाजाही शुरू हो गई।

हादसा शनिवार तड़के सवा 4 बजे महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास बनी एक सुरंग के अंदर हुआ, जहां दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसा करबुडे सुरंग में हुआ जो मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर है।

भारत और चीन के बीच फिर बढ़ी तल्खी, रक्षा मंत्री करेंगे LAC का दौरा

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर एक बड़ा सा पत्थर गिर गया था, जिस वजह से ट्रेन का अगला पहिया पटरी से उतर गया। अधिकारी ने बताया, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी इलाके में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच करबुडे सुरंग में राजधानी एक्सप्रेस का अगला पहिया पटरी से उतर गया। गनीमत ये रही कि हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मेंटनेंस व्हीकल (आरएमवी) और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की डिवाइस के साथ एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमवी) पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेन को फिर से पटरी पर लाया गया और रवाना किया गया। सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर ट्रैक को दोबारा शुरू कर दिया गया।

Exit mobile version