साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर (Jailer) रिलीज होने जा रही है। साउथ में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग से सभी वाकिफ हैं। साउथ में लोग उन्हें पूजते हैं और उनके दीवाने हैं। ऐसे में जब भी रजनीकांत की कोई भी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो उस दौरान साउथ में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। फिल्म जेलर की बात करें तो इसकी रिलीज के मौके पर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। चेन्नई और बेंगलुरु जैसी जगहों पर ऑफिस में छुट्टी हो रही हैं। वहीं रजनीकांत की बात करें तो वे इस खास मौके पर हिमालय गए हैं। वे अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले हमेशा मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं।
साल 2022 में रजनीकांत की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में एक साल के गैप के बाद थलाइवा की बड़ी फिल्म आने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है। चेन्नई और बैंगलुरु में तो उत्साह इतना ज्यादा है कि कंपनियां फिल्म (Jailer) की रिलीज के दिन ना सिर्फ अपने ऑफिस बंद कर रही हैं बल्कि कर्मचारियों को फ्री में फिल्म भी दिखाने ले जा रही हैं। यानी साउथ में एक्टर का क्रेज ऐसा है कि जब उनकी कोई भी फिल्म (Jailer) रिलीज होती है तो उस मौके पर लोग अपना काम-धाम छोड़ देते हैं और पहले सुपरस्टार की फिल्म देखते हैं।
बॉलीवुड को मिल गया नया डॉन, रिलीज हुआ फिल्म का धमाकेदार टीज़र
रजनीकांत हमेशा अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले हिमालय पर्वत पर जाते हैं। वे वहां पर कुछ पल सुकून के बिताते हैं। ये रजनीकांत की स्पिरीचुअल ट्रिप होती है। पहले रजनीकांत हर साल इस ट्रिप पर जाते थे। लेकिन कोरोना काल की वजह से वे इस समय नहीं जा पाए थे। अब रजनीकांत फिर से हिमालाय जा रहे हैं और उनकी ये ट्रिप हमेशा चर्चा में रहती है।
जेलर (Jailer) फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और योगी बाबू जैसे स्टार्स होंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन नेलसन कर रहे हैं और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।