Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर माधवन को रजनीकांत ने किया सम्मानित

R Madhavan

R Madhavan

मुंबई। अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को दर्शकों का बेहद प्यार मिला। जिसने भी इस फिल्म को देखा वह माधवन का मुरीद हो गया। कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिये इस फिल्म की जमकर तारीफ की। अब इस फिल्म के लिए माधवन को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) ने सम्मानित किया है।

हाल ही में रजनीकांत (Rajnikanth) ने आर माधवन ( R Madhavan) और नंबी नारायण से मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद आर माधवन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए दी। इसके साथ ही आर माधवन ने लिखा कि जब आपको एक-मैन इंडस्ट्री और खुद लीजेंड के सामने दूसरे लीजेंड से आशीर्वाद मिलता है, यह अनंत काल के लिए अंकित क्षण होता है। आपके दयालु शब्द और प्यार के लिए धन्यवाद रजनीकांत सर। इस प्रेरणा ने हमें पूरी तरह से तरोताजा कर दिया है। हम आपको पूरी दुनिया की तरह प्यार करते हैं।

CWG: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से किया चित, स्मृति मंधाना ने जड़ा अर्धशतक

आर माधवन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें से पहले वीडियो में रजनीकांत माधवन को शॉल ओढ़ाते हैं, जिसके बाद माधवन रजनीकांत के पैर छूते हैं। दूसरे वीडियो में रजनीकांत नंबी नारायण को शॉल ओढ़ाते दिख रहे हैं। इसके बाद, इस मौके की दो खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी महीने एक जुलाई को रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन आर माधवन ने ही किया है।

Exit mobile version